![]() |
SBI Apprentice Online Exam |
SBI Apprentice Online Exam Recruitment 2021: Delayed
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के द्वारा 8500 पदों पर अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था इस नोटिफिकेशन को 19 नवंबर 2020 को जारी किया गया था या नोटिफिकेशन एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी।
एसबीआई के द्वारा जारी किया गया अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जिसमें ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम के द्वारा कैंडिडेट को रिक्रूटमेंट किया जाता लेकिन यह एग्जाम फिलहाल के लिए पोस्टपोनड कर दिया गया है यानी कि निर्धारित समय में होने वाले एग्जाम का डेट बढ़ चुका है।
एसबीआई अप्रेंटिस 2021 एग्जाम डेट जो कि जनवरी में होने वाली थी अब यह एग्जाम शायद मई के आसपास हो सकती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई अप्रेंटिस इंपॉर्टेंट डेट्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के द्वारा अप्रेंटिस पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट 20 नवंबर 2020 से शुरू की गई थी और इस की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 तक थी।
और इसका एग्जाम जनवरी 2021 में होना था लेकिन अब इसका कॉल लेटर मई के आस-पास ही रिलीज किया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस वैकेंसी डिटेल
एसबीआई के द्वारा अपरेंटिस के लिए 8500 पदों पर वैकेंसी जारी किया था जिसमें अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग वैकेंसी थी आंध्र प्रदेश में 620 वैकेंसी थी और अरुणाचल प्रदेश में 25 वैकेंसी थी आसाम में टोटल 90 वैकेंसी परफॉर्म भरा गया है और बिहार में टोटल 475 सीटें हैं छत्तीसगढ़ में टोटल 90 सीटें हैं दिल्ली में 7 सीटें हैं गोवा में टोटल 720 सीटें हैं और गुजरात में 480 सीटें हैं हरियाणा में टोटल 162 सीटें हैं हिमाचल प्रदेश में 130 सीट है जम्मू-कश्मीर में कोई सीट नहीं है झारखंड में 200 सीटें हैं कर्नाटका में टोटल 600 सीटें हैं केरला में टोटल 141 सीटें हैं मध्य प्रदेश में टोटल 430 सीटें हैं महाराष्ट्र में टोटल 644 मणिपुर में टोटल 12 सीट है मेघालय में टोटल 40 सीट है मिजोरम में टोटल 18 सीट है नागालैंड में टोटल सीट है उड़ीसा में हैं और पांडुचेरी में टोटल 6 सीटें हैं पंजाब में टोटल 260 सीटें हैं राजस्थान में टोटल 720 सीटें हैं सिक्किम में कोई भी सीट नहीं है तमिलनाडु में टोटल 470 सीटें हैं तेलंगाना में टोटल 460 सीटें हैं त्रिपुरा में टोटल 30 सीटें हैं उत्तर प्रदेश में टोटल 1206 सीटें हैं जो सबसे ज्यादा सीटें हैंउत्तराखंड में टोटल 269 सीटें हैं और वेस्ट बंगाल में टोटल 480 सीटें हैं टोटल मिलाकर के ऑल ओवर इंडिया में 8500 सीट है।
एसबीआई अप्रेंटिस 2021 FAQS
एसबीआई अप्रेंटिस का एग्जाम कब होगा?
एसबीआई अप्रेंटिस का ऑनलाइन एग्जाम मई के महीने में होने की संभावना है।
एसबीआई अप्रेंटिस ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?
एसबीआई अप्रेंटिस ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मई के महीने में ही जारी किया जा सकता है।